KIDNEY STONE
पथरी (किडनी स्टोन)
पथरी (किडनी स्टोन)
किडनी स्टोन कंकड़ जैसे दिखते है और यह मिनरल एंड नमक के मेल से बने है |
पथरी (किडनी स्टोन) के लक्षण
किडनी स्टोन के हमेशा लक्षण नहीं होते है | जिन स्टोन का आकार छोटा है इसमें दर्द नहीं होता है पर कई बार दर्द बहुत ही ज्यादा होती है तो उनमे उपचार की ज़रूरत है |
दर्द के अलावा, गुर्दे की पथरी के कई अन्य लक्षण भी हो सकते हैं, जैसे –
पेशाब करते समय दर्द।
मूत्र में खून आना।
मूत्र से असामान्य गंध आना।
मूत्र में धुंधलापन होना।
एक बार में थोड़ा सा ही मूत्र आना।
पेशाब करने की इच्छा – सामान्य से अधिक |
पथरी (किडनी स्टोन) के लक्षण
किडनी स्टोन के हमेशा लक्षण नहीं होते है | जिन स्टोन का आकार छोटा है इसमें दर्द नहीं होता है पर कई बार दर्द बहुत ही ज्यादा होती है तो उनमे उपचार की ज़रूरत है |
दर्द के अलावा, गुर्दे की पथरी के कई अन्य लक्षण भी हो सकते हैं, जैसे –
पेशाब करते समय दर्द।
मूत्र में खून आना।
मूत्र से असामान्य गंध आना।
मूत्र में धुंधलापन होना।
एक बार में थोड़ा सा ही मूत्र आना।
पेशाब करने की इच्छा – सामान्य से अधिक |
जोखिम कारक -
कुछ ऐसे जोखिम कारक है जो की किडनी स्टोन होने का रिस्क बड़ा सकते हैं :
पारिवारिक इतिहास
यदि आपके परिवार में किसे को किडनी स्टोन हुआ है तो , यह संभव है की आपको भी स्टोन्स होने का खतरा हो सकता है | यदि आपको पहले से ही किडनी स्टोन है तो भविष्य में इसके बढ़ने के सम्भव अधिक है |
पानी काम पीना
पानी पीना आपकी सेहत के लिए बहुत ज़रूरी है | यदि आप पानी बहुत ही कम पीते हैं तो किडनी स्टोन होने का खतरा बढ़ जाता है | ध्यान रखें की आपको 6 से 8 गिलास पानी पीना होगा |
कुछ तरह का खाना
यदि आपके भोजन में प्रोटीन की मात्रा, नमक (Sodium), और चीनी की मात्रा बहुत ही अधिक है तो आपको किडनी स्टोन होने का खतरा बढ़ जाता है | जो इंसान बहुत ही ज़्यादा नमक का सेवन करता है तो उसको ज़्यादा तकलीफ होती है | इस लिए यह ज़रूरी है की आप जो खाएँ वह आपकी पूरी सेहत के लिए लाभदायक हो |
मोटापा (obesity)
ना की सिर्फ मोटापा, यदि आपका बॉडी मास इंडेक्स (BMI), और कमर का साइज बहुत ही ज़्यादा है तो, किडनी स्टोन होने का खतरा बढ़ जाता है | इसलिए यह बेहतर होगा की आप अपने मोटापे को कम करें |
सर्जरी और बीमारियाँ
यदि आपको पहले कोई बीमारी है या आपने कोई सर्जरी करवाई है तो, जैसे की गैस्ट्रिक बाईपास सर्जरी, भड़काऊ आंत्र रोग या पुरानी दस्त | इन सब की वजह से यह संभव है की पाचन प्रक्रिया को एफेक्ट हो सकता है | जिससे की आपकी बॉडी में कैल्शियम और पानी अब्सॉर्ब नहीं हो पाता और स्टोन बनने की सम्भावना बढ़ जाती है |